scorecardresearch
 

छात्र संघ का यथाशीध्र चुनाव कराएं: छात्र जदयू

बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की छात्र इकाई ने राज्यपाल और कुलाधिपति देवानंद कुंवर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र संघों चुनाव करवाने और शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू किए जाने की मांग की है.

Advertisement
X

बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की छात्र इकाई ने राज्यपाल और कुलाधिपति देवानंद कुंवर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र संघों चुनाव करवाने और शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू किए जाने की मांग की है.

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय छात्र जदयू के बैनर तले विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराने, शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू किए जाने तथा वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर छात्र हाथ में तख्ती लिए गांधी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला.

इस अवसर पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है और राज्य सरकार ने इस संबंध में कुलाधिपति से आग्रह कर चुकी है. इसलिए उन्हें इसके लिए यथाशीध्र निर्देश जारी करना चाहिए.

उन्होंने परीक्षा प्रणाली में व्याप्त कथित कमियों को दूर किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर कुलाधिपति उनकी मांगों पर विचार नहीं करते छात्र जदयू राज्य के छात्र-छात्राओं के बीच जाकर दस लाख हस्ताक्षर कराकर उसे राज्यपाल को सौंपेगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Live TV

Advertisement
Advertisement