बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू के भाजपा के साथ पुराने संबंध हैं लेकिन हर राज्य में चुनाव में तालमेल जरूरी नहीं है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के प्रचार के सिलसिले में रवाना होने से पूर्व नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि जदयू और भाजपा का पुराना संबंध है.
1996 से यह गठजोड चला आ रहा है. किसी कारण से उत्तर प्रदेश में चुनावी तालमेल नहीं हो पाया इसलिए दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड रही हैं.
उन्होंने कहा कि हर राज्य में चुनावी गठबंधन हो यह जरूरी नहीं है. फिलहाल हम बिहार में मिलकर सरकार चला रहे हैं. नीतीश ने कहा कि वह बुद्ध भगवान से जुड़े पर्यटन स्थल क्षेत्रों बुद्ध स्थल में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.