राज्यसभा में लोकपाल बिल को लेकर चल रही है बहस में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शिवानंद तिवारी ने सरकार द्वारा प्रस्तावित बिल को एक सिरे से खारिज कर दिया. शिवानंद तिवारी ने कहा, यह जल्दबाजी में लाया गया बिल है.
वहीं बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि फिलहाल कई राज्यों में मजबूत लोकयुक्त बिल लागू हैं. इस लिहाज से सरकार का बिल बेहद ही कमजोर है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जदयू नेता ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह जो कानून है वो भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए है. लेकिन भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार इस तरह घर कर चुका है इसके प्रति हमारी संवेदना शून्य हो गई है.