बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा सीट के उपचुनाव में नीतीश कुमार की सत्तारुढ़ जदयू की प्रत्याशी कविता कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के परमेश्वर सिंह को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
बाहुबलियों के समर्थित उम्मीदवारों वाली दरौंदा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी ने सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और एक अन्य दिग्गज प्रभुनाथ सिंह समर्थित राजद के उम्मीदवार परमेश्वर सिंह को 20 हजार 92 मतों से पराजित किया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
जदयू की विधायक जगमातो देवी के बीते जून माह में निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. उपचुनाव के लिए बीते 13 अक्तूबर को मतदान हुआ था जिसमें 44 फीसदी वोट पड़े थे.
सीवान के डीएवी कालेज स्थित मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा में संपन्न मतों की गिनती में बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता कुमारी को 51 हजार 754 प्राप्त हुए जबकि राजद के परमेश्वर सिंह के खाते में 31, 662 वोट पड़े.
कविता की विजय के साथ जदयू ने अपनी सीट बरकरार रखी है जबकि जोर शोर से चुनाव मैदान में उतरे राजद को करारा झटका लगा है. राजद उम्मीदवार सिंह को रामविलास पासवान नीत लोजपा ने भी समर्थन दिया था.
18 चक्र में संपन्न मतगणना के बाद घोषित परिणाम में कांग्रेस के उम्मीदवार कालिका शरण सिंह तीसरे और भाकपा माले के जयनाथ यादव चौथे स्थान पर रहे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने विजयी उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया. भाकपा माले और कांग्रेस सहित कुल नौ उम्मीदवारों ने यहां से किस्मत आजमाई. 4238 मतों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी कालिका शरण सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि भाकपा माले के उम्मीदवार जयनाथ यादव चौथे स्थान पर रहे. यादव को कुल 3754 वोट प्राप्त हुए.
कविता सिंह सहित इस क्षेत्र से कुल तीन महिला उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरी थी. चार निर्दलीयों के उम्मीदवारों को मायूसी हाथ लगी है.
राजग की जीत के साथ विपक्षी दल राजद को एक बार फिर करारा झटका लगा है. वहीं कांग्रेस भी एक बार फिर खाता खोलने में विफल रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जोर शोर से चुनाव प्रचार के बावजूद प्रमुख विपक्षी दल कुछ खास नहीं कर सका. उल्लेखनीय है कि बीते 29 जून को पूर्णिया विधानसभा उपचुनाव में भी सत्तारूढ़ राजग ने अन्य दलों को चारों खाने चित कर जीत हासिल की थी.
भाजपा के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या के बाद पूर्णिया विधानसभा उपचुनाव में भी बीते 29 जून को भाजपा प्रत्याशी किरण केसरी ने कांग्रेस के रामचरित्र यादव को 23 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.