scorecardresearch
 

दरौंदा उपचुनाव में मिली जीत पर मतदाताओं को बधाई: नीतीश

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ जदयू की प्रत्याशी कविता कुमारी की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के मतदाताओं को बधाई का पात्र बताया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ जदयू की प्रत्याशी कविता कुमारी की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के मतदाताओं को बधाई का पात्र बताया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने दरौंदा में जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए वहां के मतदाताओं को बधाई का पात्र बताया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के परमेश्वर सिंह को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है.

पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए दरौंदा के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए नीतीश ने कहा कि जदयू उम्मीदवार को कुल डाले गए मतों में से पचास प्रतिशत से ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

विधायक जगमातो देवी के निधन से खाली हुई सीट पर उनके पुत्र अजय सिंह को टिकट नहीं देकर पितृपक्ष के दौरान कविता कुमारी से शादी कराकर उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी विपक्षी सदस्यों के आरोप के बारे नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है.

Advertisement
Advertisement