बिहार के सीवान जिले में दरौंदा विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ जदयू की प्रत्याशी कविता कुमारी की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के मतदाताओं को बधाई का पात्र बताया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने दरौंदा में जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए वहां के मतदाताओं को बधाई का पात्र बताया और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी कविता कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के परमेश्वर सिंह को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है.
पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए दरौंदा के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए नीतीश ने कहा कि जदयू उम्मीदवार को कुल डाले गए मतों में से पचास प्रतिशत से ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं.
विधायक जगमातो देवी के निधन से खाली हुई सीट पर उनके पुत्र अजय सिंह को टिकट नहीं देकर पितृपक्ष के दौरान कविता कुमारी से शादी कराकर उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी विपक्षी सदस्यों के आरोप के बारे नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है.