जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के दो जवान घायल हो गए.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने बताया कि यहां से 95 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा के वुदर बला क्षेत्र में सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और दो सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए. आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है.