केंद्र के वार्ताकारों ने पथराव में शामिल लोगों को आममाफी और पंचायतों को शक्तियां हस्तांतरित करने के जम्मू कश्मीर सरकार की पहलों का स्वागत करते हुए कहा कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ये महत्वपूर्ण विश्वास बहाली कदम हैं.
वार्ताकारों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘जम्मू कश्मीर पर वार्ताकारों का समूह राज्य सरकार की उन पहलों का स्वागत करता है जिसके तहत पथराव में शामिल लोगों को आममाफी तथा नवनिर्वाचित पंचायतों को विभिन्न शक्तियों की पहली किश्त हस्तांतरित की जानी है.’ वार्ताकारों ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस घोषणा का भी स्वागत किया कि सरकार कश्मीर में बिना चिन्हित कब्रों में दफनाये गए अज्ञात शवों से संबंधित राज्य मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों पर उचित कार्रवाई करेगी.
वार्ताकारों ने कहा, ‘ईद के मौके पर की गई ये घोषणाएं उन कदमों की तरह ही हैं जो नियंत्रण रेखा के आरपार लोगों और सामानों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए उठाये गए थे. ये कदम विश्वास बहाली के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं जो शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने में मदद करेंगे.’