दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच पिछले 15 घंटों से जारी मुठभेड़ गुरुवार सुबह समाप्त हो गई. इसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो स्वयंभू कमांडर मार गिराये गये.
पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर खाजंबल में बुधवार शाम करीब छह बजे उस समय आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान पर थे. इसमें पुलिस की विशेष अभियान समूह के दो कर्मी घायल भी हो गये.
कुलगाम के पुलिस अधीक्षक केशव राम ने बताया कि एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर राष्ट्रीय राइफल के जवानों की मदद से पुलिस ने बुधवार शाम उस गांव को घेर लिया. उन्होंने बताया कि संयुक्त तलाशी दल जब उस घर में पहुंचा उसी समय आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल के जवान सुरेंद्र सिंह और विशेष पुलिस अधिकारी जहूर अहमद पर गोलीबारी कर दी, जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जख्म के कारण सिंह ने दम तोड़ दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जवानों की जवाबी कार्रवाई में कल शाम एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को आज सुबह मार गिराया गया.