समाजवाद के झंडाबरदार नेताओं डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण को महात्मा गांधी का सच्चा अनुयायी बताते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें गर्व है कि सपा ने बापू का रास्ता अपना रखा है.
यादव ने लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि इन महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिये ताकि नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा और मार्गदर्शन मिले.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने गांवों को विकास की इकाई मानकार स्वावलम्बी ग्राम स्वराज का सपना देखा था. डॉक्टर लोहिया और लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने सच्चे मायने में बापू के बताए रास्ते को अपनाया.
यादव ने कहा, ‘‘हम गर्व से कह सकते हैं कि सपा ने गांधी जी का रास्ता अपनाया है. वह चाहते थे कि किसानों पर केन्द्रित नीतियां बनें. सपा की सरकार ने इसका पालन किया था.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार के कार्यकाल में किसानों पर सबसे कम कर्ज था जबकि आज वह ऋण के बोझ तले दबा हुआ है और उसे फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है.
सपा अध्यक्ष ने प्रदेश की मौजूदा बसपा सरकार के बारे में कहा कि वह शुरू से ही महात्मा गांधी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती रही है. खुद मुख्यमंत्री मायावती ने भी राष्ट्रपिता को अपशब्द कहे थे.