scorecardresearch
 

जेपीसी पर कायम गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण: प्रणव

टू जी स्पेक्ट्रम सहित कई घोटालों की जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर संसद में 10 नवम्बर से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी की पहल का आज भी कोई नतीजा नहीं निकल सका.

Advertisement
X

Advertisement

टू जी स्पेक्ट्रम सहित कई घोटालों की जेपीसी से जांच कराने की मांग को लेकर संसद में 10 नवम्बर से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी की पहल का आज भी कोई नतीजा नहीं निकल सका.

इस विषय पर विभिन्न दलों के नेताओं से अनौपचारिक विचार विमर्श के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा, ‘संसद में जारी गतिरोध का समाधान निकालने के प्रयास का कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इस विषय पर जारी गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण हैं.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने विपक्षी दलों को कई विकल्प दिये जिसमें पीएससी के साथ बहु आयामी जांच का प्रस्ताव भी शामिल है. लेकिन वह इस पर राज़ी नहीं हैं.

प्रणव ने कहा, ‘हम गतिरोध समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि इसका हल निकल आयेगा.’ इससे पहले, संसद भवन परिसर में प्रणव से भेंट करने के बाद माकपा नेता सीताराम येचूरी ने कहा, ‘सरकार अपने रूख पर कायम है. अभी भी वह जेपीसी के लिए तैयार नहीं है.’

Advertisement
Advertisement