शहर में संचालित लगभग एक दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनियों की सूची पुलिस ने तैयार की है, जो आरबीआई नियमों की अनदेखी कर रियल इस्टेट व अन्य कारोबार में कम समय में धन दोगुना, चारगुना करने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
पुलिस ने मालवीय चौक स्थित पीएसीएल कंपनी व ब्ल्यूमून चौक स्थित केएमजे लैंड डेवलपर्स के दफ्तरों में दबिश देकर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन कंपनियों के कार्यालय सील कर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे, जिनकी जांच की जा रही है.
कोतवाली के नगर निरीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि गत दिवस पुलिस ने पीएसीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी सहित निरंजन, सुमित विश्वकर्मा, कमलेश कोबटा, राकेश तिवारी, बांकर झा तथा केएमजे कंपनी के विकास चौबे, दिनेश सूर्यकांत, अनुराग दुबे व भारत वर्मा को हिरासत में लिया था.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ आरबीआई की धारा 45 तथा आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी व्यक्तियों से कंपनी के बैंक खातों के संबंध में पूछताछ करना चाहती है ताकि उन्हें सील किया जा सके तथा खातों में जमा रकम को निकाला नहीं जा सके.