scorecardresearch
 

जबलपुर: पुलिस के निशाने पर कई चिटफंड कंपनियां

शहर में संचालित लगभग एक दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनियों की सूची पुलिस ने तैयार की है, जो आरबीआई नियमों की अनदेखी कर रियल इस्टेट व अन्य कारोबार में कम समय में धन दोगुना, चारगुना करने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.

Advertisement
X

Advertisement

शहर में संचालित लगभग एक दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनियों की सूची पुलिस ने तैयार की है, जो आरबीआई नियमों की अनदेखी कर रियल इस्टेट व अन्य कारोबार में कम समय में धन दोगुना, चारगुना करने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.

पुलिस ने मालवीय चौक स्थित पीएसीएल कंपनी व ब्ल्यूमून चौक स्थित केएमजे लैंड डेवलपर्स के दफ्तरों में दबिश देकर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन कंपनियों के कार्यालय सील कर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे, जिनकी जांच की जा रही है.

कोतवाली के नगर निरीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि गत दिवस पुलिस ने पीएसीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी सहित निरंजन, सुमित विश्वकर्मा, कमलेश कोबटा, राकेश तिवारी, बांकर झा तथा केएमजे कंपनी के विकास चौबे, दिनेश सूर्यकांत, अनुराग दुबे व भारत वर्मा को हिरासत में लिया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ आरबीआई की धारा 45 तथा आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी व्यक्तियों से कंपनी के बैंक खातों के संबंध में पूछताछ करना चाहती है ताकि उन्हें सील किया जा सके तथा खातों में जमा रकम को निकाला नहीं जा सके.

Advertisement
Advertisement