scorecardresearch
 

जगदीश शेट्टार की सरकार ‘गठबंधन सरकार’: येदियुरप्पा

भाजपा से अंसतुष्ट होकर अगले महीने नयी पार्टी बनाने का इरादा जता चुके कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जगदीश शेट्टार की सरकार ‘गठबंधन वाली सरकार’ है जिसे उनके निष्ठावान नेता समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा

भाजपा से अंसतुष्ट होकर अगले महीने नयी पार्टी बनाने का इरादा जता चुके कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जगदीश शेट्टार की सरकार ‘गठबंधन वाली सरकार’ है जिसे उनके निष्ठावान नेता समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement

भाजपा द्वारा पार्टी में बने रहने के लिए मनाये जाने के प्रयासों को धता बताने वाले येदियुरप्पा ने कहा, ‘वास्तव में यह गठबंधन सरकार है. सब इस बात को जानते हैं.’ उन्होंने अब अपनी पार्टी का ऐलान तय कार्यक्रम से एक दिन पहले नौ दिसंबर को करने की घोषणा की.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने 5 से 13 दिसंबर तक विधानसभा सत्र जानबूझकर बुलाया है ताकि विधायकों और मंत्रियों को 10 दिसंबर को हावेरी में मेरी रैली में शामिल होने से रोका जा सके. इसलिए मैंने रैली की तारीख नौ दिसंबर कर दी है.’

उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वाले विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई भाजपा पर छोड़ दी है.

लिंगायत समुदाय के शक्तिशाली नेता येदियुरप्पा अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में नाम आने पर पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

Advertisement

पद छोड़ने के बाद उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर सदानंद गौड़ा का नाम चुना लेकिन कुछ महीने बाद येदियुरप्पा के जोर देने पर ही गौड़ा को शेट्टार के लिए पद छोड़ना पड़ा.

Advertisement
Advertisement