आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी के उस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस और तेदेपा (तेलुगु देशम पार्टी) 12 जून के उपचुनाव को स्थगित कराने की साजिश कर रहे हैं.
किरण ने तिरुपति में कहा, ‘इससे सिर्फ यही साबित होता है कि जगन ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. यह हास्यास्पद है कि सांसद को ये भी नहीं मालूम कि चुनाव की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होती है और राज्य एवं केंद्र सरकार का उसमें कोई दखल नहीं होता.’