कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पहली चुनावी सफलता का स्वाद चखते हुए वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कडप्पा लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारी जीत हासिल की.
जगन ने अपने निकटतम कांग्रेसी उम्मीदवार और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डीएल रविंद्र रेड्डी को 5.45 लाख मतों के प्रचंड अंतर से हराया. तेदेपा के एमवी मैसूरा रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे.
कांग्रेस और तेदेपा के उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई.
जगन को कुल 6,92,079 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के रविंद्र रेड्डी को 1,46,577 मत मिले. जीत का यह अंतर 1990 के दशक में इसी सीट से जगन के पिता वाईएसआर राजशेखर रेड्डी को मिली जीत के अंतर से भी ज्यादा है.
जगन ने 2009 में मिली 1.78 लाख की पहली जीत के अंतर को भी बढाया.
जगन की माता विजयलक्ष्मी ने पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर हुए पुनर्मतदान में अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी और रिश्तेदार वाईएस विवेकानंद रेड्डी को 81,000 मतों से हराया. यहां भी तेदेपा के एम रविंद्रनाथ रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे.
जगन की इस शानदार जीत से उनके अपने दिवंगत पिता वाईएसआर रेड्डी के राजनीतिक वारिस होने के दावे को प्रोत्साहन मिला है.