scorecardresearch
 

जगन ने आंध्र प्रदेश सरकार को चेतावनी दी

कांग्रेस के पूर्व सांसद वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत मुहैया कराने में राज्य सरकार के लचर रूख की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों को नजरअंदाज किया तो उसे राज्य की सत्ता को अलविदा कहना पड़ जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व सांसद वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत मुहैया कराने में राज्य सरकार के लचर रूख की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों को नजरअंदाज किया तो उसे राज्य की सत्ता को अलविदा कहना पड़ जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘यदि इस सरकार को लगता है कि चुनाव तीन साल दूर हैं और उन्हें किसानों की कोई सुध बुध लेने की जरूरत नहीं है तो बुरे हालात पैदा हो जाएंगे. कम से कम अब तो इस सरकार को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए.’

जगन ने कहा, ‘यदि यह किसान हितैषी बनने में नाकाम होती है तो मैं यह चेतावनी देना चाहूंगा कि इस सरकार के जाने का वक्त आ गया है.’

Advertisement
Advertisement