आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी ने अपनी सियासी हैसियत बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया है. मंगलवार को वे दिल्ली में जंतर-मंतर पर हज़ारों समर्थकों के साथ धरना दे रहे हैं.
कृष्णा नदी के जल बंटवारे का मुद्दा उठाकर जगन ने किसानों की नब्ज़ पकड़ने की कोशिश की है. अपने पिता के नाम पर नई पार्टी बनाने के बाद जगनमोहन रेड्डी तटीय आंध्र और रायलसीमा इलाकों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इन इलाकों में कृष्णा नदी का पानी किसानों के लिए वरदान माना जाता है.