सीबीआई की विशेष अदालत ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में कडप्पा के सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत की अवधि नौ अक्टूबर तक बढ़ा दी.
जगन के अलावा पूर्व मंत्री एम वेंकटरमन तथा वरिष्ठ नौकरशाहों के के बी रेड्डी तथा एन प्रसाद की रिमांड भी नौ अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी.
जगन और अन्य को जेल अधिकारियों ने अदालत के समक्ष पेश किया. जगन अभी चंचलगुड़ा केंद्रीय जेल में बंद हैं. इसके पहले अदालत ने उन लोगों के खिलाफ दाखिल चौथे आरोपपत्र का संज्ञान लिया था.
अदालत ने जगन को अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए 30 मिनट का वक्त दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान जगन की मां और वाईएसआर कांग्रेस नेता विजयम्मा तथा पत्नी भारती मौजूद थीं.
इसके पहले आंध्र प्रदेश के सड़क एवं भवना मंत्री धरमना प्रसाद राव, आईएएस अधिकारियों मनमोहन सिंह और एम सैमुअल तथा दो अन्य आरोपियों एन प्रकाश एवं विजय साई रेड्डी अदालत के समक्ष पेश हुए.
उन्होंने 25-25 हजार रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की जमानत राशि भी पेश की. अदालत ने उन सभी 14 आरोपियों को पेश होने को कहा था जिनका नाम आरोपपत्र में लिया गया था.