आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी के नई राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले से राज्य में कांग्रेस की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जगन की ओर से नई राजनीतिक पार्टी अगले 45 दिनों में बनाने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अतीत में कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ी है. इससे राज्य में पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’’
बहरहाल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर राज्य के ताजा सियासी हालात पर चर्चा करने वाले रेड्डी उन सवालों से बचते नजर आए, जिसमें पूछा गया था कि उप-मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.’’
पिछले महीने के. रोसैया के इस्तीफे के बाद आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले रेड्डी और सोनिया गांधी के बारे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने उप-मुख्यमंत्री के पद पर नियुक्ति के बारे में चर्चा की.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जे गीता रेड्डी का नाम उप-मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नेताओं में सबसे आगे बताया जा रहा है. इसे तेलंगाना मुद्दे पर गठित श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट से पहले कांग्रेस के तेलंगाना पैकेज के तौर पर भी देखा जा रहा है. आयोग द्वारा इस महीने के अंत तक रिपोर्ट पेश करने की संभावना है.