केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस और लोकसभा से इस्तीफा देने का वाईएस जगनमोहन रेड्डी का फैसला ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ है.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के आंध्र प्रदेश प्रभारी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि मैंने इस बारे में अभी-अभी सुना है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन और उनकी मां विजयम्मा के पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने यह संक्षिप्त टिप्पणी की.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटनाक्रम का पार्टी पर असर पड़ेगा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंत राव ने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया.
उन्होंने कहा कि जगन के इस्तीफे का पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा. यह उनका खुद का फैसला है. आलाकमान ने उन्हें काफी समय दिया. उन्होंने खुद जाने का फैसला किया. हम क्या कर सकते हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के अन्य नेता भी जगनमोहन का अनुसरण कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि उनके कुछ वफादारों को छोड़कर कोई नहीं जाएगा.