गजल गायक जगजीत सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शासित गुजरात ‘अनुशासित’ राज्य है.
संगीत के एक खास कार्यक्रम ‘गजल सिम्फनी’ की घोषणा करते हुये पद्म भूषण से सम्मानित जगजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस खास कार्यक्रम के लिये अहमदाबाद को इसलिये चुना गया है, क्योंकि मुझे लगता है कि यहां के लोग अच्छे संगीत का आनंद लेते हैं और यह यहां सुरक्षित है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार के अंतर्गत गुजरात अनुशासित राज्य है.’’ जगजीत से पहले अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अजय देवगन जैसे बालीवुड सुपरस्टार मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं.