जाने माने गजल गायक जगजीत सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें मस्तिष्क रक्त स्राव (ब्रेन हैमरेज) के कारण लीलावती अस्पताल में आपरेशन किया गया था.
लीलावती अस्पताल के प्रबंध न्यासी निकेत वी मेहता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि जगजीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
उन्होंने कहा कि हमें मरीज की निजता का सम्मान करना चाहिए, इसलिए इससे अधिक कुछ नहीं कह सकते हैं. सिंह को शुक्रवार को बांद्रा उपनगर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां सर्जरी के बाद उन्हें जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया है.
सिंह के परिवार के लोगों और दोस्तों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अनियंत्रित उच्च रक्तचाप के कारण ब्रेन हैमरेज की स्थिति पैदा होती है.
इससे पहले जनवरी 1998 में जगजीत सिंह को हृदयघात हुआ था जिसकी वजह से उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था. अक्टूबर 2007 में रक्त संचार में आयी समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.