scorecardresearch
 

दिल्लीः 22 जून को बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन

भारत बंद के बाद बीजेपी अब तैयारी कर रही है दिल्ली में जेल भरो आंदोलन की. 22 जून के कार्यक्रम के लिए बीजेपी जगह जगह जागरुकता अभियान चला रही है. मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान के जरिए बीजेपी विधानसभा के लिए भी प्रैक्टिस कर रही है.

Advertisement
X

भारत बंद के बाद बीजेपी अब तैयारी कर रही है दिल्ली में जेल भरो आंदोलन की. 22 जून के कार्यक्रम के लिए बीजेपी जगह जगह जागरुकता अभियान चला रही है. मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान के जरिए बीजेपी विधानसभा के लिए भी प्रैक्टिस कर रही है.

बीजेपी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पहले से बैकफुट में चल रही सरकार को घेरने की मुहिम तेज कर दी है. 22 जून से शुरू हो रहे जेल भरो आंदोलन को धार देने के लिए पार्टी के नेता गली गली जाकर लोगों को आंदोलन की तारीख याद दिला रहे हैं. 31 मई को हुए भारत बंद के तजुर्बे से पार्टी खासी उत्साहित है.

बीजेपी के नेता जयप्रकाश ने कहा, ‘31 मई के आंदोलन का असर ही है कि सरकार दाम में कमी करने को तैयार हो गई.’

आंदोलन से पहले बीजेपी पूरी दिल्ली में इसके बारे में जागरूकता अभियान चला रही है. संसदीय क्षेत्र से लेकर जि़ला मंडल स्तर तक लोगों को आंदोलन के बारे में जानकारी दी जाएगी. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री आशीष सूद ने कहा, ‘हम हर संसदीय और मंडल स्तर पर जाकर कार्यक्रम कर रहें हैं.’

Advertisement

निगम चुनावों में जीत से उत्साहित बीजेपी का लक्ष्य अब विधानसभा चुनाव हैं. इसलिए जिस मंहगाई भ्रष्टाचार पर वो सैकड़ो प्रदर्शन कर चुकी है, उसी मंहगाई भ्रष्चार के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए नए हथियार के साथ तैयार हो रही है. 22 तारीख को बीजेपी नेता जतंर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और गिरफ्तारी देंगे.

Advertisement
Advertisement