अपनी बेटी की हत्या के मामले में साजिश रचने की दोषी करार दी गई पंजाब सरकार में मंत्री बीबी जागीर कौर ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जागीर कौर ने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दिया है.
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि वे वरिष्ठ मंत्री जागीर कौर का इस्तीफा स्वीकार करेंगे, जिन्हें अपनी बेटी को अगवा करने के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनायी गयी है.
बादल ने संवाददाताओं से कहा कि जेल की सजा के बाद कौर ने उन्हें फोन किया था और इस्तीफा देने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जागीर कौर का इस्तीफा मिलते ही वे उसे राज्यपाल के पास भेज देंगे.
बादल ने कौर की सजा पर यह कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि यह न्यायिक मामला है. जागीर कौर को कपूरथला जिले के मॉडल जेल में रखा गया है.