जयपुर में विधानसभा के सामने जनपथ पर सरपंचों और पुलिस के बीच जमकर घमासान हुआ. इस दौरान पुलिस ने खूब लाठियां भांजी. नरेगा के कामों के सोशल ऑडिट से नाराज बीस हजार से ज्यादा सरपंच विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बाछौर की और फिर आंसू गैस के गोले भी छोड़े.सरपंच इसके खिलाफ ही प्रदर्शन कर रहे थे।.करीब पांच घंटे तक सड़क पर पुलिस और इनके बीच संघर्ष चलता रहा. उधर विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर गहलोत सरकार पर हल्ला बोला.
राज्य में एनजीओ सोशल ऑडिट का काम करते हैं यानी काम करनेवाले लोगों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं. इस ऑडिट की वजह से राज्य में अब तक करीब 20 सरपंचों को इस योजना से अलग किया जा चुका है.
हालांकि पंचायत चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरपंचों की नाराजगी से बचने के लिए सोशल आडिट बंद कर दिया था. लेकिन लाख टके का सवाल है कि क्या सरपंचों की ताकत के आगे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान बंद कर देना चाहिए.