जयराम रमेश ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार से मनरेगा घोटाले में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने मायावती को एक पत्र लिखकर यह मांग की है. साथ ही रमेश ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने की सूरत में सीबीआई जांच शुरू कराने की बात भी कही है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार को मनरेगा के पैसो में हेरफेर और दुरुपयोग के साथ ही इस योजना को मूर्त रूप देने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट मिल रही है.
मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात राहुल गांधी और अन्ना हजारे की टीम भी बार बार उठाती रही है.
अभी दो दिन पहले ही जयराम रमेश ने कहा था कि केंद्र सरकार मनरेगा के पैसों का दुरुपयोग करने वालों को सजा दिलाने के लिए विशेष अदालत के गठन की योजना बना रही है.