जैतापुर में न्यूक्लियर प्लांट को लेकर रत्नागिरी में महासंग्राम छिड़ गया है. सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता से भड़के लोग मंगलवार को और उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं."/> जैतापुर में न्यूक्लियर प्लांट को लेकर रत्नागिरी में महासंग्राम छिड़ गया है. सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता से भड़के लोग मंगलवार को और उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं."/> जैतापुर में न्यूक्लियर प्लांट को लेकर रत्नागिरी में महासंग्राम छिड़ गया है. सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता से भड़के लोग मंगलवार को और उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं."/>
महाराष्ट्र के जैतापुर में न्यूक्लियर प्लांट को लेकर रत्नागिरी में महासंग्राम छिड़ गया है. सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता से भड़के लोग मंगलवार को और उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं.
सोमवार को प्रदर्शनकारियों का हुजूम जैतापुर प्लांट का काम रोकने पहुंचा था. जिसे लेकर पुलिस से उनकी झड़प हो गई और पुलिस में एक आदमी की मौत हो गई थी और 21 लोग घायल हो गए थे. इसके ख़िलाफ़ मंगलवार को शिवसेना ने रत्नागिरी बंद बुला रखा है.
जैतापुर के हालात से चिंतित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से इस बारे में बातचीत की है. शिवसेना इस आंदोलन की अगुवाई कर रही है जबकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय इस मसले पर सख़्त रुख़ दिखा रहा है. पिछले हफ़्ते पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा था कि जैतापुर प्लांट हर हालत में बनेगा. जयराम के इस बयान के बाद विरोध का आंदोलन और भड़क उठा.