बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने एफडीआई के मसले पर सोनिया गांधी की खामोशी पर सवाल उठाए हैं. जेटली ने कहा कि सोनिया गांधी इतने अहम मसले पर खामोश क्यों हैं?
अरुण जेटली ने कहा कि भारतीयों को एफडीआई से घाटा होगा. जेटली ने कहा कि हमरी पार्टी ने सरकार को इससे होने वाले नुकसान के विषय में स्पष्ट रुप चेताया है. जेटली ने कहा कि हमारी जनसंख्या 120 करोड़ के पार है. हम कोई यूरोप का छोटा सा देश नहीं हैं जिसमें कोई छोटी सी जनसंख्या हो. हमारे देश में अभी भी 60 फीसदी लोग कृषि कार्य में लगे हुए हैं. देश में 18 फीसदी संगठित रोजगार में हैं जबकि आबादी का एक बड़ा हिस्सा खुदरा व्यापार में लगे हुए हैं.
जेटली ने कहा कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई किसी भी प्रकार से देशहित में नहीं है. सरकार को यह फैसला वापस लेना होगा.