scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स: आईएम ने रची हमले की साजिश

कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) हमले की फिराक में है, और जामा मस्जिद गोलीकांड उसका ट्रेलर भर था. इस बार आईएम का नया बेस बना है दुबई, जहां बीते साल में सौ से ज्यादा लड़के भर्ती किए गए हैं, और उनका ब्रेनवाश भी किया जा चुका है.

Advertisement
X

Advertisement

कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) हमले की फिराक में है, और जामा मस्जिद गोलीकांड उसका ट्रेलर भर था. इस बार आईएम का नया बेस बना है दुबई, जहां बीते साल में सौ से ज्यादा लड़के भर्ती किए गए हैं, और उनका ब्रेनवाश भी किया जा चुका है.

ये तमाम खुलासा किया खुफिया एजेंसी आईबी ने. आईबी के मुताबिक जो लड़के तैयार किए जा रहे हैं, उन्हें हमला का वही तरीका सिखाया जा रहा है, जो जामा मस्जिद गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया. यानी हिट एंड रन, यानी मारो और भागो.

जामा मस्जिद गोलकांड की तफ्तीश में एनआईए और दिल्ली पुलिस की 5 टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग अलग शहरों में सुराग तलाश रही है, जिसमें सहारनपुर और मेरठ भी हैं.

आईबी को आशंका ये भी है दक्षिण में लश्कर के स्लीपर सेल को भी एलर्ट किया जा चुका है, जिन्हें आतंकी हमलों की कड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है, जबकि हमले के अंजाम देने वालों को लश्कर और आईएसआई पाकिस्तान में ट्रेनिंग दे रहा है.

Advertisement
Advertisement