दिल्ली में पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों से कुछ ही दिन विदेशी पर्यटकों पर गोली चलाने की घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद गोलीकांड को सुलझा लेने का दावा किया है.
स्पेशल सेल ने इस मामले में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दो आंतकी बिहार के मधुबनी जिले से गिरफ्तार किए गए जबकि 2 अन्य आतंकी की चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही पुणे स्थित जर्मन बेकरी और चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दोहरे ब्लास्ट कांड को भी सुलझा लेने का दावा किया है.
गिरफ्तार लोगों के नाम अजमल, कतिल सिद्दीकी, गौहर अजीज, गयूर जमाली, इरशाद और अब्दुल रहमान हैं. सूत्रों के मुताबिक जामा मस्जिद फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी भी कर ली गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमल ने फायरिंग की थी और कतिल बाइक पर सवार था.
19 सितंबर 2010 को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास एक पर्यटक वाहन पर कई गोलियां चलाई जिसमें ताइवान के दो नागरिक घायल हो गए थे.
मोटरसाइकिल सवारों ने इस घटना को जामा मस्जिद के गेट नंबर तीन पर शाही इमाम अहमद बुखारी के आवास से महज 100 मीटर दूर खड़े एक वाहन पर सात-आठ गोलियां चला कर अंजाम दिया था.
इस गोलीबारी में ताइवान के दो नागरिक घायल हो गए थे और उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायलों में एक के सिर में जबकि दूसरे के पेट में गोली लगी थी.
गौरतलब है कि तब 3 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में ही राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया जाना था.