जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को सेना के जवानों ने मार गिराया.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आंतकी को नियंत्रण रेखा के पास बारामूला जिले में मार गिराया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा गश्त की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद उरी सेक्टर में 18 डोगरा के जवानों और आतंकवादी के बीच गोलीबारी हुयी. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. उसके पास से एक एके रायफल, तीन मैगजीन और कुछ भारतीय मुद्रा बरामद हुयी.