सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने विश्वास व्यक्त किया कि जन लोकपाल विधेयक भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने में सक्षम होगा.
हजारे ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में कहा, ‘आदर्श, राष्ट्रमंडल खेल जैसे करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आ रहे हैं. लेकिन घोटालों में शामिल लोगों को जेल नहीं भेजा जा रहा. ऐसे लोगों को जेल भेजने के लिए जन लोकपाल विधेयक होगा.’
उन्होंने कहा कि पिछले 62 साल में देश में ऐसा कोई कानून नहीं बना जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए यह अच्छा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘सरकार कह रही थी कि विधेयक का प्रारूप तैयार करने के लिए बाहर के लोगों (सामाजिक कार्यकर्ताओं) की क्या आवश्यकता है. मैंने उनसे कहा कि वे लोग बाहरी नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग राजनीतिज्ञों के ‘बॉस’ होते हैं क्योंकि वे ही उन्हें सत्ता में भेजते हैं.
कार्यक्रम में हजारे के साथ मौजूद स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक को 30 जून के पहले अंतिम रूप मिल जाने की संभावना है.