केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद को उनके संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में अन्ना हजारे के समर्थकों ने कई जगह काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की.
खुर्शीद की ओर से शहर स्थित नवभारत सभा भवन में रोजा अफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी. उसमें शिरकत के लिये जब वह डाक बंगले से आयोजन स्थल पर जा रहे थे तभी
बद्री विशाल डिग्री कालेज के पास हजारे समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वालों में से एक कांग्रेस सेवादल का कार्यकर्ता भी बताया जाता है.
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. उसके बाद सभा भवन में भी सर्वोदय मंडल के कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया.