scorecardresearch
 

जापान: फुकुशिमा एटमी रिएक्‍टर नंबर 3 में धमाका

जापान में परमाणु खतरा अब और बढ़ता नजर आ रहा है. फुकुशिमा के एटमी रिएक्‍टर नंबर 3 में धमाका हो गया है. इसमें हाइड्रोजन विस्‍फोट की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
जापान में परमाणु खतरा
जापान में परमाणु खतरा

जापान में परमाणु खतरा अब और बढ़ता नजर आ रहा है. फुकुशिमा के एटमी रिएक्‍टर नंबर 3 में धमाका हो गया है. इसमें हाइड्रोजन विस्‍फोट की बात कही जा रही है.

Advertisement

फुकुशिमा रिएक्‍टर नंबर 3 से धुआं निकल रहा है. परमाणु संयंत्र के रिएक्टरों में तापमान अब भी बेकाबू है. वैसे रिएक्टर नंबर 3 को ठंढा करने के लिए अब समुद्र के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ये सबसे बड़ी त्रासदी है.

भूकंप और सुनामी से तबाह हुआ जापान में परमाणु विकिरण के फैलने का खतरा अब भी बना हुआ है. जापान और अमेरिका से आए परमाणु विशेषज्ञ दिन रात रिएक्टर में तेजी से बढ़ रहे तापमान को काबू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अब भी रिएक्टर में मेल्टडाउन का खतरा बना हुआ है. यानी बढ़ते तापमान के असर से किसी भी वक्त रिएक्टर का कोर और फ्यूल रॉड पिघल पिघल सकता है और रेडियोएक्टिव पदार्थ खुले में आ सकते हैं.{mospagebreak}

Advertisement

फुकुशीमा के प्लांट नंबर एक के रिएक्टर नंबर 1 और 3 दोनों ही के हालात खतरनाक बने हुए हैं. शनिवार दोपहर को रिएक्टर नंबर 1 में हुए इस धमाके के बाद रिएक्टर नंबर 3 में भी धमाका हो गया है.

हालांकि कूलिंग सिस्टम के पूरी तरह से फेल हो जाने के बाद रिएक्टर के तापमान को काबू में करने के लिए अब समुद्र के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक बड़े परमाणु हादसे को टालने के लिए रिएक्टर को दांव पर लगा दिया गया है, क्योंकि समुद्र के पानी को कूलेंट के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद ये रिएक्टर हमेशा के लिए बेकार हो जाएंगे.

जापान इस वक्त किस मुश्किल से गुजर रहा है, इसका अंदजा प्रधानमंत्री नाओतो कान के बयान से लगाया जा सकता है. कान ने कहा है कि ये 65 सालों में जापान की सबसे बड़ी त्रासदी है.

सुनामी और भूकंप से बड़े पैमाने पर हुई तबाही से निबटने के साथ साथ जापान को परमाणु खतरे से भी निबटना होगा, क्योंकि पिछले तीन दिनों में रिएक्टर को ठंढा करने की सारी कोशिशें जिस तरह नाकाम हो रही है उससे पूरी दुनिया आशंकित है.

Advertisement
Advertisement