जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र संकट को देखते हुए उनकी सरकार ‘अधिकतम एलर्ट’ पर है.
जिजी प्रेस की खबर के अनुसार कान ने संसद की बजट समिति की बैठक में कहा कि स्थिति अब भी अप्रत्याशित बनी हुई है और सरकार अधिकतम एलर्ट रहते हुए समस्या का सामना करेगी.
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को आए भूकंप और सूनामी के कारण संयंत्र से विकिरण शुरू हो गया था उसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं.