फुकुशीमा प्लांट पर अगले कुछ समय में काबू नहीं पाया गया तो यह जापान के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. जापान के लिए अगले 24 घंटे काफी भारी पड़ने वाले हैं.
जापान में 7 देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए हैं. करीब 5 हजार भारतीय जापान छोड़ चुके हैं.
जापान का फुकुशीमा प्लांट नियंत्रण से बाहर हो चुका है. वहां कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है. जर्मनी, नीदरलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने अपने नागरिकों से स्वदेश वापस आने को कहा है.
जापान की राजधानी टोक्यो की स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है. शाम 5 बजे के बाद से एसी चलाने पर रोक लगा दी गई है. पानी और बिजली के अलावे खाने पीने के चीजों पर भी इसका असर दिखने लगा है.