scorecardresearch
 

जापान में न्‍यूक्लियर इमरजेंसी घोषित, 2 परमाणु सयंत्र खतरे में

8.9 तीव्रता के भूकंप और फिर सुनामी के बाद जापान ने न्यूक्लियर इमर्जेंसी का एलान कर दिया है.

Advertisement
X

8.9 तीव्रता के भूकंप और फिर सुनामी के बाद जापान ने न्यूक्लियर इमर्जेंसी का एलान कर दिया है.

Advertisement

हालांकि जापानी अधिकारियों का कहना है कि किसी परमाणु प्लांट से कोई रेडिएशन नहीं हुआ है. लेकिन, एक परमाणु प्लांट का कूलिंग सिस्टम ठप होने की वजह से न्यूक्लियर इमर्जेंसी का एलान करना पड़ा.

गौरतलब है कि भूकंप आने के फौरन बाद जापान के पांचों परमाणु प्लांट स्वत: बंद हो गए थे. उधर, समाचार एजेंसी रायटर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उत्तरी पूर्वी जापान का ओनागावा न्यूक्लियर प्लांट के एक हिस्से में आग लग गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement