8.9 तीव्रता के भूकंप और फिर सुनामी के बाद जापान ने न्यूक्लियर इमर्जेंसी का एलान कर दिया है.
हालांकि जापानी अधिकारियों का कहना है कि किसी परमाणु प्लांट से कोई रेडिएशन नहीं हुआ है. लेकिन, एक परमाणु प्लांट का कूलिंग सिस्टम ठप होने की वजह से न्यूक्लियर इमर्जेंसी का एलान करना पड़ा.
गौरतलब है कि भूकंप आने के फौरन बाद जापान के पांचों परमाणु प्लांट स्वत: बंद हो गए थे. उधर, समाचार एजेंसी रायटर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उत्तरी पूर्वी जापान का ओनागावा न्यूक्लियर प्लांट के एक हिस्से में आग लग गई.