scorecardresearch
 

जापान के भूकंप ने पृथ्वी पर दिन की लंबाई कम की: नासा

नासा के एक नए विश्लेषण में दावा किया गया है कि जापान में पिछले शुक्रवार को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने धरती की घूर्णन गति में भी इजाफा कर दिया है.

Advertisement
X

नासा के एक नए विश्लेषण में दावा किया गया है कि जापान में पिछले शुक्रवार को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने धरती की घूर्णन गति में भी इजाफा कर दिया है. नासा का दावा है कि इस इजाफे से दिन की लंबाई में 1.8 माइक्रोसेकंड की कमी आ गई है.

Advertisement

यूएस स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों के मुताबिक 8.9 तीव्रता के भूकंप ने धरती के द्रव्यमान के वितरण के तरीके को प्रभावित किया है, जिससे पृथ्वी के घूर्णन की गति बढ़ गई है. इसके चलते, 24 घंटे के दिन में अनुमानत: 1.8 माइक्रोसेकंड की कमी आ गई है.

इसके पहले वैज्ञानिकों के आकलन में कहा गया था कि इस भूकंप के कारण दिन की लंबाई में 1.6 माइक्रोसेकंड की कमी आ गई है. यह पहली बार नहीं है, जब भीषण भूकंप के कारण दिन की लंबाई में कमी आ गई है.

इसके पहले पिछले साल चिली में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के कारण भी दिन की लंबाई में 1.26 माइक्रोसेकंड की कमी आई थी. 2004 में सुमात्रा में आए 9.1 तीव्रता के भूकंप के कारण दिन की लंबाई 6.8 माइक्रोसेकंड की अवधि तक कम हो गई थी.

Advertisement
Advertisement