scorecardresearch
 

जापान में 6.5 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

जापान में सोमवार सुबह आए 6.5 की तीव्रता के भूकंप ने देश के पूर्वी हिस्से को हिलाकर रख दिया. इसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है.

Advertisement
X

Advertisement

जापान में सोमवार सुबह आए 6.5 की तीव्रता के भूकंप ने देश के पूर्वी हिस्से को हिलाकर रख दिया. इसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है.

इसमें तत्काल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि मियागी क्षेत्र में 1.6 फुट उंची सुनामी आ सकती है.

सुनामी की चेतावनी जापान तक सीमित है. अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि हवाई या अमेरिका के पश्चिमी तट पर किसी सुनामी की आशंका नहीं है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप 5.9 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. जापान में गत 11 मार्च को आए जबर्दस्त भूकंप और सुनामी ने काफी तबाही मचाई थी जिसमें लगभग 18 हजार लोग मारे गए.

Advertisement
Advertisement