आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की है.
चिदंबरम के साथ जाट नेताओं की वार्ता का पूरा ब्योरा अब तक नहीं मिल पाया है, पर बताया जा रहा है कि केंद्र ने पूरे मसले पर गौर करने के लिए 3 दिन का वक्त मांगा है. जाट नेताओं से अपील की गई है कि वे आंदोलन के दौरान यातायात बाधित करने की घटनाओं को अंजाम न दें.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई भाग जाट आंदोलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. आंदोलनकारी आरक्षण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.