हजारों लोग परेशान हैं, दर्जनों ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं, लेकिन जाटों का आंदोलन जारी है. अब तो जाट आंदोलन यूपी से निकलकर हरियाणा और पंजाब के भी कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.
बावजूद इसके आंदोलन पर उतरे जाट समुदाय के लोग जश्न मना रहे हैं. इन्होंने शनिवार से यूपी के जेपी नगर में काफूरपुर स्टेशन पर कब्जा कर रखा है. रेलवे ट्रैक तबेले में तब्दील हो गया है, तो रेल की पटरियों पर बस्ती बस गई है.
क्या महिला, क्या पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग तक घर छोड़कर रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. हर जुबान पर बस एक ही बात है- हमें चाहिए आरक्षण.
जाट समुदाय के इस आंदोलन के चलते दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली रूट में रविवार को चलने वाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस रूट पर सोमवार को 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. काफूरपुर होकर गुजरनेवाली 39 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. जाटों ने हरियाणा में हिसार-भिवानी रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है.
प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जाट ये आंदोलन रोकने को तैयार नहीं हैं. जाट समुदाय केंद्रीय नौकरियों में ओबीसी के दर्जे के साथ आरक्षण की मांग कर रहा है और इसके लिए वो आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है.