भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी जावेद उस्मानी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. उत्तर प्रदेश कैडर से 1978 बैच के आईएएस जावेद उस्मानी को अनूप मिश्रा के स्थान पर सूबे का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
मूल रूप से मुरादाबाद जिले के रहने वाले उस्मानी साल 2004 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे.
मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद उस्मानी ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने की होगी.'
उस्मानी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. वह मुलायम के मुख्यमंत्रित्वकाल में एक बार विशेष सचिव (मुख्यमंत्री) और एक बार सचिव (मुख्यमंत्री) रह चुके हैं.