राजनीतिक तौर पर मिश्रित संकेत देते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने देश की राजधानी दिल्ली आने के बाद गठबंधन सहयोगियों और प्रतिद्वन्द्वियों दोनों खेमों के लोगों से मुलाकात की. अब उनकी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बैठक है.
पिछले महीने विधानसभा चुनाव के बाद अन्नाद्रमुक सुप्रीमो ने यहां अपनी पहली यात्रा के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और भाकपा नेता डी राजा आदि से मुलाकात की.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टेलीफोन पर जयललिता को बधाई दी थी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात होगी.
दीक्षित ने इस मुलाकात के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया, वहीं रविशंकर प्रसाद ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया.
प्रसाद ने कहा कि जब उन्होंने बधाई देने के लिए फोन किया था, तब जया ने दिल्ली मुलाकात की बात कही थी.