scorecardresearch
 

करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया जयललिता ने

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सत्र न्यायालय में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि और उनकी पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया. जयललिता के खिलाफ 30 जुलाई के समाचार पत्र में अपमानजनक टिप्पणियां की गयी थीं.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

Advertisement

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सत्र न्यायालय में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि और उनकी पार्टी के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया. जयललिता के खिलाफ 30 जुलाई के समाचार पत्र में अपमानजनक टिप्पणियां की गयी थीं.

मुख्यमंत्री की ओर से प्रधान सत्र न्यायालय में दायर की गयी शिकायत में शहर के सरकारी वकील ने कहा कि समाचार पत्र के प्रकाशक, मुद्रक और संपादक के साथ साथ करुणानिधि के खिलाफ मानहानि का अभियोजन बनता है और उन्हें सजा मिलनी चाहिये.

सरकारी वकील ने कहा कि करुणानिधि ने जयललिता के कोडानड में ठहरने को लेकर कुछ टिप्पणी की थी. उन्होंने बताया कि यह बयान कि मुख्‍यमंत्री छुट्टी पर हैं, झूठा, अपमानजनक और निराधार है.

उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में बतायी गयी खबर बिना पुष्टि या आधार के दी गयी जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को बदनाम करना था.

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि कोडानड में अपने प्रवास के दौरान जयललिता ने अनेक फाइलों का निस्तारण किया और सभी लंबित कामों को जल्द से जल्द निपटाना सुनिश्चित किया इसलिये यह आरोप कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं, पूरी तरह अनुचित और अतार्किक है.

Advertisement
Advertisement