scorecardresearch
 

करुणानिधि को राजा का सह-आरोपी बनाया जाएः जयललिता

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि मुख्यमंत्री करुणानिधि और उनके परिवार वालों को भी 2जी आवंटन मामले में राजा के साथ सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
करुणानिधि
करुणानिधि

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि मुख्यमंत्री करुणानिधि और उनके परिवार वालों को भी 2जी आवंटन मामले में राजा के साथ सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए. उन्होंने इस घोटाले में डीबी ग्रुप से ताल्लुक होने पर यह बातें कही.

Advertisement

2जी स्पेक्ट्रम मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को सह अभियुक्त बनाने की जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी की मांग का समर्थन करते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तो महज प्यादा है और इसके सरगना को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए.

अन्नाद्रमुक प्रमुख ने अपने बयान में कहा, ‘राजा तो केवल प्यादा है. सरगना को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए. जांच के प्रत्येक आयाम की उच्चतम न्यायालय की ओर से निगरानी किये जाने के बीच मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा और लूटे गए धन को वसूला जायेगा तथा दोषियों को दंडित किया जायेगा.’

जयललिता ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का आवंटन चीन एवं पाकिस्तान स्थित विदेशी कंपनियों को किया गया जिनका रवैया भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण रहा है. इससे देश के समक्ष सुरक्षा एवं सम्प्रभुता संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने पर जोर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस नेतृत्व को कुछ भी छिपाना नहीं है तो उसे व्यवहारिक मांग को मान लेना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement