गृह मंत्री पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की उनके इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुये उनके इस बयान को ‘अदालत की घोर अवमानना’ करार दिया.
जयललिता ने अपने बयान में कहा था कि चिदंबरम ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘गलत’ तरीके से जीत हासिल की थी.
एक संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर जयललिता के बयान का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा, ‘वह जानती है कि उनके उम्मीदवार राजकनप्पन ने मद्रास उच्च न्यायालय में चुनाव के संबंध में याचिका दायर कर रखी है और यह सितंबर 2009 से लंबित है. इसलिये उनका बयान अदालत की घोर अवमानना है.’
गृह मंत्री ने कहा कि जयललिता को ‘गलत तरह से शुरूआत करने की आदत रही है’ और ‘वह हमेशा से अदालत की अवमानना करने वाले बयान देती रही हैं’ इसलिये उनका यह बयान बिलकुल भी चौंकाने वाला नहीं है.’
उन्होंने कहा कि राजकनप्पन ने पिछले महीने भी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायी थी लेकिन वह चुनाव हार गये. यह विधानसभा क्षेत्र शिवगंगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा, ‘शायद वह यह कहेंगी कि इस चुनाव का परिणाम भी गलत था.’