भाजपा इस बात पर काफी असहज नजर आई कि एक ओर तो वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए द्रमुक नेता कनिमोई पर संसद के भीतर और बाहर प्रहार कर रही है तो दूसरी ओर पार्टी सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी अदालत में उनका बचाव कर रहे हैं.
कनिमोई पर आरोप है कि 2जी स्पेक्ट्रम में कथित रिश्वत का 200 करोड़ रूपया कलेंगनर टीवी के खाते में डाला गया है. इस टीवी में कनिमोई के 20 प्रतिशत शेयर है.
जेठमलानी ने आज यहां अदालत में 2जी घोटाले मामले में कनिमोई का बचाव किया और उनकी ओर से जमानत याचिका दायर की.
कनिमोई की जेठमलानी द्वारा वकालत किए जाने के सवाल पर पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने कहा, ‘किसी व्यक्ति का पेशेवर और राजनीतिक जीवन अलग हो सकता है. वकील के रूप में जेठमलानी किसी का भी केस लड़ने को स्वतंत्र हैं.’ इस सवाल पर कि भाजपा के एक सांसद द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के एक आरोपी की वकालत करने से क्या इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से चलाया जा रहा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान कमजोर नहीं पड़ेगा,
उन्होंने कहा, ‘यह एक पेशेवर काम है.., जबकि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ हमारा अभियान मजबूत है और यह और मजबूत होगा.