देश के पूर्वी भाग में और अधिक इलाके सूखे से प्रभावित क्षेत्र में शामिल हो गये है क्योंकि झारखंड के 24 जिलों और पश्चिम बंगाल के 11 जिलों को सोमवार को राज्य सरकारों ने सूखाग्रस्त घोषित कर दिया. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने रविवार को ही पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया था.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति के लिये बारिश में कमी को जिम्मेदार ठहराया गया है.
रांची स्थित अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल एमओएच फारूक की सलाहकार परिषद ने पूरे राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने का फैसला किया. खनिज संसाधन से भरपूर इस राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है.
गौरतलब है कि पखवाड़े भर पहले झारखंड सरकार ने 12 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. कुछ दिन पहले इसमें चार जिले और जोड़े गये थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों के प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.