झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वे जख्मी हो गए. डॉक्टरों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक अर्जुन मुंडा खतरे से बाहर हैं, पर उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं.
अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने रांची से चाइबासा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, वैसे ही हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया.
एयरपोर्ट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को मामूली चोटें लगी हैं.
अर्जुन मुंडा के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है. डॉक्टरों का दल इस हादसे में जख्मी लोगों की गहन निगरानी कर रहा है.
अर्जुन मुंडा का हेलीकॉप्टर करीब 20-25 फुट की ऊंचाई से नीच गिर गया. रांची एयरपोर्ट पर टेकऑफ के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. तकनीकी खामी को दुर्घटना की वजह बताया जा रहा है.
हेलीकॉप्टर में अर्जुन मुंडा, उनकी पत्नी, एक विधायक, एक सुरक्षागार्ड और 2 पायलट सवार थे. एयरपोर्ट पर मौजूद एम्बुलेंस से मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी को रांची के अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
देश में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कई राजनेताओं की मौत हो चुकी है. अर्जुन मुंडा बड़े भाग्यशाली हैं कि वे बालबाल बच गए हैं. कुछ समय पहले भी एक दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गए थे, जब उनकी कार में आग लग गई थी.
अपोलो अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की जांच हो रही है. पूरी तरह जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को कई जगह चोट लगी है. बिना रिपोर्ट आए कुछ भी कहना मुश्किल है.