जमशेदपुर संसदीय उपचुनाव अभियान के दौरान बैचेनी की शिकायत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को आज टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया.
सू़त्रों ने बताया कि मुंडा पार्टी प्रत्याशी और राज्य इकाई के अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के साथ पोत्का के इलाकों में अभियान के लिए आज सुबह रवाना हुए थे.
बैचेनी की शिकायत करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उन्हें तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया.
अस्पताल के महा प्रबंधक मधुसूदन ने कहा कि मुंडा को कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें यहां कान संबंधी तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया है.