scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव भाकपा (माओवादी) के लिए करारा झटका: गृह मंत्री

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में करीब 58 फीसदी मतदान होना भाकपा (माओवादी) और ‘‘अन्य उग्रवादियों’’ को सिरे से खारिज करना है जिन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर झारखंड के लोगों को आतंकित करने की कोशिश की.

Advertisement
X

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में करीब 58 फीसदी मतदान होना भाकपा (माओवादी) और ‘‘अन्य उग्रवादियों’’ को सिरे से खारिज करना है जिन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर झारखंड के लोगों को आतंकित करने की कोशिश की.

उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को शाबाशी दी और लोगों से राज्य प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए नये सरकार के शपथ ग्रहण करने तक राज्य में शांति और सौहाद्र बनाए रखने को कहा. चिदंबरम ने एक बयान में कहा, ‘‘झारखंड में चुनाव खत्म हो गए हैं. मैं खुश हूं कि पांचवें और अंतिम चरण में 58.12 फीसदी लोगों ने मतदान किया. सभी चरणों में चुनाव का औसत 58 फीसदी है जो झारखंड के लोगों के लिए गर्व की बात है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार में यह भाकपा (माओवादी) और अन्य उग्रवादियों को सिरे से खारिज करना है जिन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर झारखंड के लोगों को आतंकित करने की कोशिश की. अंतत: लोकतंत्र की जीत हुई.’’ लोगों को धन्यवाद देने के अलावा गृह मंत्री ने झारखंड में चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यपाल, चुनाव आयोग और प्रशासन को भी बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘‘इस मौके पर हम अर्धसैनिक बलों के उन छह जवानों, झारखंड पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों और बिहार पुलिस के एक जवान को याद करते हैं जिन्हें चुनावों के दौरान अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी, हम उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतक पुलिसकर्मियों को त्वरित क्षतिपूर्ति दी जाए और इस बारे में 15 जनवरी 2010 तक रिपोर्ट सौंपी जाए.’’

Advertisement
Advertisement